GDP क्या है ? इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है ?

जानिए Gdp जीडीपी क्या होती है ? ये  कैलकुलेट की जाती है? प्रति व्यक्ति आय क्या होती है ? 
GDP:- दोस्तों आप कहीं बाहर टीवी में देखते ना सुनते होंगे या फिर न्यूज़ पेपर में पढ़ते होंगे कि हमारी जीडीपी  का स्तर कितना घट गया  है और कितना बढ़ गया है तब आपके दिमाग में जरूर आता  होगा की जीडीपी होती क्या है । जीडीपी का मतलब होता है दोस्तों (ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट यानी सकल घरेलू उत्पाद) होता है।
• किसी भी तरह समय( मान लीजिए 1 साल ) में तैयार होने वाले उत्पाद को यदि सेवा में मिला दिया जाए और उसकी कीमत मार्केट के हिसाब से लगा दी जाए तो वहीं उसी देश की जीडीपी कहलाती है। जीडीपी कुछ चीजों पर निर्भर होती है वह है 1. कृषि 2. उद्योग 3. सेवा और इन तीनों मे उत्पादन घटने और बढ़ने की औसत के आधार पर ही जीडीपी तय की जाती है  । जीडीपी में डोमेस्टिक यानी घरेलू सामान को ही गिना जाता है।

• मतलब जो लीजिए हमारे देश में बनती है उसे ही जीडीपी में गिना जाता है । किसी भी देश की अर्थव्यवस्था कैसी है यह जाने का सही तरीका जीडीपी है। अब जानते हैं कि जीडीपी केसे कैलकुलेट की जाति है  जीडीपी का फार्मूला है :- C + I + G + ( X -M) 
• दोस्तों की जीडीपी की  सर्वप्रथम कैलकुलेशन एक यूएस के इकोनॉमिक्स साइमन कज्लेत ने की थी तो दोस्तों यह जानकारी थी पूरी जीडीपी के बारे में । 

□ अब जानते हैं प्रति व्यक्ति आय क्या होती है :- 
Per capita income यानी प्रति व्यक्ति आय किसी भी पार्टिकुलर एरिया के लोगों की इनकम को उसके टोटल परसेंट से विभाजित कर दिया जाए तो प्रति व्यक्ति आय निकल आती है। हमारे इस विषय पर हमारे यूट्यूब चैनल के वीडियो को भी देख सकतेे हैं वीडियो को देखनेे के  लिये नीचे दिए गए हुए लिंक पर क्लिक करें :- 
https://youtu.be/8f6doFXkXp8
********************************************
हमारे चैनल इन्नोवेटिंग एजुकेशन को सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद । 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

जानिए भारत मे Area Pincode कैसे दिया जाता है ?

UML Complete Guide

जानिए दुनिया के पहले उस देश को जिसने बिटकॉइन को एक लीगल टेंडर दिया है