Posts

Showing posts with the label Elderline Helpline क्या है

Elderline Helpline क्या है ?

Image
            Innovating The Education   • बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन elderline 14567 कई राज्यों में शुरू हो गई है । कोविड महामारी के दौरान वृद्धजनों की समस्या को दूर करने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने एल्डर लाइन योजना के तहत प्रमुख राज्यों में राज्यवार कॉल सेंटर शुरू किए हैं । • यह कॉल सेंटर वृद्ध जनों को इमोशनल सपोर्ट कानूनी मदद जैसे सहायता देंगे। मई 2021 के अंत तक सभी राज्यों में इस सेवा को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है । • यह सुविधा पांच प्रमुख राज्य यूपी ,एमपी ,राजस्थान ,तमिलनाडु और कर्नाटक में पहले से ही  चालू है। इन कॉल सेंटर पर टोल फ्री नंबर 14567 के जरिए संपर्क किया जा सकता है  । • सभी वृद्ध जनों को इस सुविधा का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है । यह सुविधा एल्डर  लाइन टाटा ट्रस्ट और एनएससी फाउंडेशन के सहायता से संचालित की गई है ।  • एल्डर  हेल्पलाइन की वीडियो देखने के लिए के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : -  https://youtu.be/OdWl0UBPg-k