जानिए भारत मे Area Pincode कैसे दिया जाता है ?
जानिए India मे Area Pincode कैसे दिया जाता है ? दोस्तों इंडिया मे पिनकोड पोस्टल सर्विसेज ( Indian postal services) मे काम आता है। Pincode का मतलब है पोस्टल इंडेक्स नम्बर कोड ( postal index number) होता जा रहा है। पिनकोड में छे नम्बर होते हैं। जिनमें से पहला नम्बर हमारे region को शो करता है। जेसे इंडिया मे टोटल नौ region है। जिनमें से आठ ज्योग्राफिकल रीजन के लिए होते हैं और उनावा आर्मी पोस्टल सर्विस के लिए होता है। •दूसरा नंबर सबरीजन ( subregion ) को डिनोट करता है जैसे नॉर्दर्न रीजन में राजस्थान , साउदर्न रीजन में जम्मू-कश्मीर ,वेस्टर्न रीजन में महाराष्ट्र । •इसके बाद पिन कोड का थर्ड नंबर होता है वह पिन कोड का स्टार्टिंग डिस्ट्रिक्ट या पार्टिकुलर डिस्ट्रिक्ट को शो करता है जिसे राजस्थान में उदयपुर ,चित्तौड़गढ़ , आदी। • लास्ट के तीन नंबर डिस्ट्रिक्ट में पोस्ट ऑफिस को रिप्रेजेंट करते हैं । आप हमारे इस विषय में हमारे यूट्यूब चैनल पर भी इसका वीडियो देख सकते हैं यूट्यूब चैनल काा लिंक नीचे दिया गयाा है : - https://youtube.com/ch...