Now mobile app show spo2 and pulse rate
अब ऑक्सीमीटर खरीदने की जरूरत नहीं यह मोबाइल ऐप बताएगा spo2 और पल्स रेट • कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद से छोटे आकार के पल्स ऑक्सीमीटर हो स्मार्ट वॉच की खरीद और कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है । इसे ध्यान में रखते हुए कोलकाता स्थित एक हेल्थटेक स्टार्टअप carenow ने एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन विकसित किया है । • इस एप्लीकेशन का नाम " care plix vital " है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो दोस्तों इस ऐप का आइकन ऐसा दिखता है। • यह एक स्मार्टफोन के रियर कैमरे और फ्लैश लाइट का उपयोग करता है, जो उंगली रखने पर फोन ऑक्सीजन सैचुरेशन (spo2 )पल्स और श्वसन दर डिवाइस पर दिखने लगती है। • बता दें कि पल्स ऑक्सीमीटर या स्मार्ट वॉच में ऑक्सीजन सैचुरेशन और पल्स रेट आदि जानकारी का पता लगाने के लिए "photoplethysmography " या पीपीजी तकनीक का उपयोग किया जाता है। • नए ऐप में इसी पीपीजी तकनीक को स्मार्टफोन के रियर कैमरे और फ्लैशलाइट के जरिए हासिल करने का प्रयास किया गया है । पल्स ऑक्सीमीटर स्मार्ट वॉच में इंफ्रारेड लाइट सेंसर का उपयोग किया ...