Posts

Showing posts with the label अब मोबाइल ऐप्प बताएगा spo2 और पल्स रेट

Now mobile app show spo2 and pulse rate

Image
अब ऑक्सीमीटर खरीदने की जरूरत नहीं यह मोबाइल ऐप बताएगा spo2 और पल्स रेट • कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद से छोटे आकार के पल्स ऑक्सीमीटर हो स्मार्ट वॉच की खरीद और कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है । इसे ध्यान में रखते हुए कोलकाता स्थित एक हेल्थटेक स्टार्टअप carenow  ने एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन विकसित किया है । • इस एप्लीकेशन का नाम " care plix vital " है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो दोस्तों इस ऐप का आइकन ऐसा दिखता  है। • यह एक स्मार्टफोन के रियर कैमरे और फ्लैश लाइट का उपयोग करता है, जो उंगली रखने पर फोन ऑक्सीजन सैचुरेशन (spo2 )पल्स और श्वसन दर डिवाइस पर दिखने लगती है। • बता दें कि पल्स ऑक्सीमीटर या स्मार्ट वॉच में ऑक्सीजन सैचुरेशन और पल्स रेट आदि जानकारी का पता लगाने के लिए "photoplethysmography "  या पीपीजी तकनीक का उपयोग किया जाता है। • नए ऐप में इसी पीपीजी तकनीक को स्मार्टफोन के रियर कैमरे और फ्लैशलाइट के जरिए हासिल करने का प्रयास किया गया है । पल्स ऑक्सीमीटर स्मार्ट वॉच में इंफ्रारेड लाइट सेंसर का उपयोग किया ...