जानिए दुनिया के पहले उस देश को जिसने बिटकॉइन को एक लीगल टेंडर दिया है
जानिए दुनिया के पहले उस देश को जिसने बिटकॉइन को एक लीगल टेंडर मान दे दिया है बिटकॉइन इस जानकारी को जानने से पहले हमें समझना होगा कि बिटकॉइन होता क्या है- Bitcoin क्या होता है- बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है, आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भौतिक स्वरुप नहीं है यह एक डिजिटल करेंसी है। यह एक ऐसी मुद्रा है जिसको आप ना तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं। यह केवल इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर होती है। अगर किसी के पास बिटकॉइन है तो वह आम मुद्रा की तरह ही सामान खरीद सकता है अल - सल्वाडोर की संसद में बिटकॉइन को 62 की तुलना में 84 वोटों से मंजूरी दे दी गई. राष्ट्रपति नायिब बुकेले (Nayib Bukele) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी . इस ऐलान के बाद बिटक्वाइन की कीमत 33,980 डॉलर से बढ़ कर 34,398 डॉलर पर पहुंच गई. बिटकॉइन को लीगल करंसी बनाने का कानून 90 दिन में लागू हो जाएगा. 10 जून 2021 चर्चा में क्यों? मध्य अमेरिका का एक छोटा सा तटीय देश अल सल्वाडोर बिटकॉइन क...